तुमसे ज़ादा खुबसूरत लड़की मैंने आज तक नहीं देखी
चैप्टर 2
तुमसे ज़ादा खुबसूरत लड़की मैंने आज तक नहीं देखी
अब तक आपने पढ़ा कनिका आर्यन से उसके नई टीवी सीरियल में रोल मांगने जाती है जिसके बदले आर्यन उसके साथ एक रात गुजारता है और नहाते टाइम आर्यन की आंखों से आंसू निकल आते हैं
अब आगे
"अगला दिन आर के कॉरपोरेशन"
आर्यन कंपनी आता है और अपने ऑफिस में बैठकर फाइल चेक कर रहा होता है ,तभी वहां नील आता है और उसे आज का शेड्यूल बताने लगता है, तभी आर्यन अपनी फाइल में देखते हुए कहता है "एक काम करो हमारे अगले मूवी के लिए कनिका को साइन करो, और मिस रोज़ी से कहो आकर मुझसे मिले"
नील थोड़ा हिचकीचाते हुए कहता है "लेकिन सर उस रोल के लिए मिस रोज़ी ने एक नई लड़की को साइन किया है ,और उनका कहना है वो लड़की इस रोल के लिए परफेक्ट रहेगी, वो लड़की मिस यूनिवर्स रह चुकी है"
नील की बात सुन आर्यन को गुस्सा आ जाता है! आर्यन उसे घूरते हुए कहता है "इस कंपनी का मालिक मैं हूं या तुम? "
नील अपना सर झुकाते हुए कहता है "सर आप हैं"
आर्यन गुस्से में कहता है "तो जितना कह रहा हूं उतना ही करो, मुझे अपनी राय देने की जरूरत नहीं है , गेट आउट" नील यस सर कह कर बाहर चला जाता है
आर्यन सोचते हुए कहता है "रोज़ी को इतनी जल्दी लड़की पसंद आ गई, आखीर है कौन देखना पड़ेगा"
आर्यन उठता है और कॉंफ्रेंस रूम की तरफ बढ़ जाता है जब वो वहाँ पहुँचता है तो देखता है.... एक करीब 35-40 साल की औरत किसी से बात कर रही थी, आर्यन को उस लड़की का चेहरा नज़र नहीं आ रहा था....
आर्यन को अजीब सी बेचैनी हो रही थी, आर्यन चिढ़ते हुए कहता है "मिस रोज़ी किसको फाइनल किया है आपने इस रोल के लिए"
तभी वो लड़की पलट कर आर्यन को देखती है, उस लड़की को देख आर्यन बस देखता ही रह जाता है "नीली आँखे, तीखे नैन नक्ष, दूध सा गोरा रंग, एक अलग ही तेज था उसके चेहरे पर
आर्यन की तो मानो सांसे ही अटक गई थी, तभी मिस रोज़ी की आवाज़ आती है " मिस्टर खन्ना ये जीनी है, जीनी आरव खन्ना इन्हे.."
तभी आर्यन रोज़ी की बात काटते हुए कहता है "क्या नाम बताया तुमने? "
रोज़ी थोड़ा डरते हुए केहती है "वो... मिस्टर खन्ना वो"
आर्यन गुस्से मे एकदम से चिल्लाता है "आई सेड टेल हर नेम"
आर्यन की ऊँची आवाज़ सुन जीनी डरके रोज़ी के पीछे छिप जाती है
रोज़ी घबराते हुए केहती है " ज.. जी... जीनी "
आर्यन जीनी को घूरते हुए कहता है "पूरा नाम बताओ"
रोज़ी जैसे ही बोलने वाली होती है, आर्यन उसे हाथ दिखा कर रोक देता है और जीनी को घूरते हुए कहता है "सामने आओ"
जीनी रोज़ी को देखती है, तो रोज़ी हाँ मे सर हिला देती है, जीनी डरते हुए आगे आती है, और डरते हुए केहती है "जीनी.. आरव खन्ना"
जीनी का पूरा नाम सुन आर्यन की आँखे गुस्से से लाल हो जाती है...वो जीनी के करीब आता है, और उसके चेहरे पर आई लटों को उसके कान के पीछे करते हुए कहता है "तुमसे ज़ादा खूबसूरत लड़की मैंने आज तक नहीं देखी"
आर्यन के चेहरे पर इस वक़्त एक तीखी मुस्कान थी.... तभी आर्यन जीनी का हाथ पकड़ते हुए कहता है "चलो मेरे साथ"
जीनी उससे हाथ छुड़वाते हुए केहती है "सर प्लीज़ मुझे जाने दीजिये मुझे आपके साथ कहीं नही जाना"
आर्यन उसका हाथ पकड़ अपने साथ ले जाने लगता है, जीनी बहुत कोशिश करती है लेकिन आर्यन उसका हाथ नहीं छोड़ता है, पूरे ऑफिस मे हंगामा मच जाता है, आर्यन को इस तरह किसी लड़की के साथ जबरदस्ती करते देख
पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती थी आर्यन का गुस्सा, लेकिन लड़कियाँ आर्यन के पास खुद जाती थी, आर्यन ने कभी किसी लड़की के साथ जबरदस्ती नहीं की थी, ये पहली बार था
सबको जीनी के लिए बुरा लग रहा था लेकिन आर्यन के सामने खड़े होने को ताकत किसी मे नहीं थी
करीब 20 मिनट बाद आर्यन जीनी को अपने घर ले आता है, और खींचते हुए एक कमरे मे ले जाता है और बेड पर पटक देता है,
जीनी जल्दी से खड़ी होती है, और आर्यन के सामने हाथ जोड़ते हुए केहती है "प्लिज़ सर मुझे जाने दीजिये"
आर्यन उसे एक नज़र उपर से नीचे तक देखता है, फिर उसके करीब जाते हुए कहता है "सोच लो अगर तुम मुझे खुश कर देती हो... तो तुम यहाँ.......इस फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर सकती हो"
आर्यन के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान थी उसके दिमाग मे क्या चल रहा था, ये समझ पाना बहुत मुश्किल था.....
आर्यन की ऐसी घटिया बात सुन जीनी को बहुत गुस्सा आता है, जीनी, एक ज़ोरदार थप्पड़ आर्यन को मारती है, और अपनी भीगी आँखो से देखते हुए केहती है "तुमसे ज़ादा घटिया आदमी मैंने आज तक नहीं देखा, तुम्हें क्या लगता है, हर लड़की नाम और पैसे के लिए तुम्हारे साथ सो जायेगी, तो अपनी इस गलतफेहमी को अपने दिमाग से निकाल दो, जीनी आरव खन्ना, सिर्फ और सिर्फ अपने पति आरव की है"
इतना केहकर जीनी वहाँ से जाने लगती है, आर्यन बस उसे जाते हुए देखते रह जाता है, फिर कुछ सोचकर आर्यन कमरे से बाहर निकल जाता है, और जीनी को अपनी गोद मे उठा कर अपने कमरे मे ले आता है "
आखीर क्यों आर्यन जीनी को जबरदस्ती अपने घर लाया है ? और क्यों जीनी का पूरा नाम सुन आर्यन को गुस्सा आ रहा है? कौन है जीनी? और क्या रिश्ता है उसका आर्यन से जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी "आर्यन"
मिलते हैं अगले चैप्टर मे तब तक के लिए बाय बाय
वानी